धनबाद, जून 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राजगंज डिग्री कॉलेज के पूर्णकालिक प्राचार्य की नियुक्ति के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने पूर्णकालिक प्राचार्य नियुक्ति संबंधित विज्ञापन जारी कर 15 दिनों में इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगा है। पीजी के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंक, पीएचडी डिग्री, प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में 15 साल का शिक्षण अनुभव, अधिकतम उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं हो। चयनित प्राचार्य का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। बताते चलें कि राजगंज डिग्री कॉलेज में प्राचार्य पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद है। इसको लेकर कॉलेज के शिक्षक दो गुटों में बंट गए है। विवाद दूर करने के लिए बीबीएमकेयू प्रशासन ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी को राजगंज डिग्री कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य ब...