धनबाद, नवम्बर 28 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के बड्स गार्डेन स्कूल में मातृ पितृ आदर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ भाग लिया और विधि-विधान से पूजन किया। बच्चों ने अपने माता-पिता को तिलक लगाया, फूल और अक्षत चढ़ाए, और उनके पैर छुए। इस दौरान गायत्री परिवार के श्री बिरजू भैया जी के मंत्रोचारण के साथ पूजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने मुस्लिम धर्म के बच्चों के लिए मो. हाफिज खुर्शीद के द्वारा संस्कार करवाए और माता-पिता के सम्मान करने का ज्ञान दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने माता-पिता से संबंधित गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने कहा कि बच्चों में माता-पिता के प्रति आदर की भावना हो, यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा क...