धनबाद, सितम्बर 11 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के चलीबंगला स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार को 50 लाख की रंगदारी को लेकर चलाई गई गोली के मामले में व्यवसायी बीरबल मंडल की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसका कांड संख्या 80/25 दिनांक 10/25 है। इस मामले में पुलिस ने प्रिंस खान, मेजर व एक अन्य को नामजद आरोपी बनाया है। बीरबल मंडल ने अपने आवेदन में लिखा है कि 14 जून 2025 को उसके मोबाइल पर सबसे पहले कॉल मेजर का आया था। फोन अज्ञात नंबर से था और कहा गया कि मैं वासेपुर से मेजर बोल रहा हूं। अगर तुम रंगदारी 50 लाख रुपया नहीं दोगे तो मैं तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा। साथ ही कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंदर पैसा नहीं पहुंचा तो तुम और तुम्हारे बेटे का हाल उपेंद्र सिंह वाला करेंगे। इसके बाद मेरे बेटे सारा मंडल के मोबाइल...