मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- औराई। राजखंड निवासी किसान गोपाल शाही को नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च, बेंगलुरु के स्थापना दिवस पर यह सम्मान मिला है। आईआईएमआर ने शाही को अंगवस्त्र, बुके, बैग, फल की टोकरी के साथ ही प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर एएसआरबी के चेयरमैन डॉ. संजय कुमार, आईसीएआर के निदेशक डॉ. वी. सुब्रमण्यम, आईआईएचआर बेंगलुरु के निदेशक डॉ. टीके बेहरा मौजूद रहे। बेंगलुरु से लौटने पर गुरुवार को गांव में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...