राजकोट, दिसम्बर 12 -- राजकोट जिले के उपलेटा तालुका में स्थित राजपारा गांव में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मशार कर दिया। यहां एक बेटे ने विदेश जाने के लालच में अपने पिता की जान लेने की साजिश रची और इसमें उसका चचेरा भाई भी शामिल हो गया। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पिछले महीने 9 दिसंबर को राजपारा से धांक गांव जाने वाले रास्ते पर कनाभाई मेरुभाई जोग (50 साल) की लाश एक बगीचे में मिली। उनके भतीजे वीरम भूपतभाई जोग ने पुलिस को बताया कि चाचा बाइक से गिरकर घायल हो गए थे, इसलिए उन्हें बगीचे में लाया। लेकिन पुलिस को शक हुआ। दुर्घटना वाली जगह पर जांच की तो कोई स्किड मार्क्स या एक्सीडेंट के निशान नहीं मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया, मौत सिर पर कुंद वस्तु से वार करने से हुई थी। भायावदार पुलिस ने अलग-अ...