राजकोट, अप्रैल 20 -- कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार जानवर कहा जाता है। मालिक पर खरोंच भी आ जाए तो कुत्ता सामने वाले की जान भी ले सकता है। गुजरात के राजकोट में ऐसा ही मंजर देखने को मिला। यहां एक घर में कुछ बदमाशों ने आधी रात मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। यह देख कुत्ते का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने खुले आंगन में बदमाशों को दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें घर से भगा दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। राजकोट के मोरबी जिले के टंकारा तालुका के मिटाना गांव की यह घटना है। यहां पेशे से किसान और शादी के घोड़ों का काम करने वाले अमित थेबा अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने घर के खुले आंगन में एक चारपाई पर सो रहे थे। अमित थेबा ने अपनी शिकायत में बताया कि कहीं से तीन बदमाश घुस आए और उन्हें जगाकर पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही वह और उसकी पत्नी मदद के ...