रुडकी, अगस्त 5 -- नारसन ब्लॉक में राजकीय शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार सैनी व पवन राणा के बीच मुकाबला हुआ। राजकुमार सैनी ने 90 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी पवन राणा को 61 वोट मिले। मंत्री पद पर सपना रानी ने 83 व प्रदीप कुमार को 68 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रीति सैनी ने सुदेश रानी को पराजित किया। ब्लाक उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र कुमार, पूर्णिमा गुप्ता संयुक्त मंत्री, सुशील कुमार संयुक्त मंत्री व आय व्यय निरीक्षक पद पर पंकज कुमार टांक निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद विजय प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। समर्थकों ने विजय प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...