जौनपुर, दिसम्बर 14 -- जौनपुर। स्वर्णकार समाज की एक चुनावी बैठक रविवार को नन्हे लाल वर्मा की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर हुई। इसमे चयन मंडल के सदस्य मानिक चन्द सेठ, चंद्रप्रताप सोनी, मुन्नालाल सेठ, विनय बरौतिया, अशोक सेठ ने आपस मे विचार विमर्श करके अध्यक्ष पद के लिये राजकुमार सेठ व महामंत्री के लिये अजीत सोनी, विष्णु सेठ, आलोक सेठ व कोषाध्यक्ष के लिए अनिल सेठ का नाम प्रस्तावित किया। अध्यक्षता करते हुए नन्हे लाल वर्मा ने कहा कि राजकुमार सेठ सर्राफा एसोसिएशन के भी अध्यक्ष है, इसलिये उन्हें संगठन में कैसे कार्य किया जाता है उनको बखूबी अनुभव है। इनके अध्यक्ष बनने से स्वर्णकार समाज को और बल मिलेगा और मजबूती से स्वर्णकार समाज एकजुट होकर कार्य करेगा। नवचयनित अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने उपस्थित समाज के बंधुओं को भरोसा दिलाया कि समाज ने...