आरा, अगस्त 17 -- आरा। किसान आंदोलन के प्रणेता पंडित राजकुमार शुक्ल की जयंती समारोह में शाहाबाद से लोगों की भागीदारी हो, इसे लेकर न्योता देने पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भट्ट, कमलेश भट्ट व रजनीश भट्ट आरा पहुंचे। शहर के न्याय नगर में झुना भट्ट के आवास पर बैठक की गई। अध्यक्षता संस्थान के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार राय उर्फ झुना भट्ट ने की और संचालन मनोरंजन भट्ट ने किया। संस्थान के अध्यक्ष सह लोजपा आर बिहार के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि इस बार 23 अगस्त को पटना के विद्यापति भवन में 150वां जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। बिहार सरकार ने शुक्ल जी को भारत रत्न से सम्मानित करने हेतु केंद्र सरकार से अनुशंसा की है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है। इससे समाज में रोष है। बैठक में अरविंद राय, हरेराम राय, प्रका...