नई दिल्ली, फरवरी 18 -- राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर सामने आया है जिसे देखने के बाद ऑडियंस कन्फ्यूज होने वाली है। ये फिल्म टाइम लूप की अनोखी कहानी है जो मज़ेदार होने वाली है। फिल्म की कहानी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दो प्रेमी अपनी शादी से एक दिन पहले एक रहस्यमयी टाइम लूप में फंस जाते हैं। कहानी एक राजकुमार के किरदार की हल्दी की रस्म पर अटक जाती है जो टीजर में नजर आ रहा है टीजर की शुरुआत में राजकुमार राव का किरदार अपनी शादी की तारीख तय करता है। दोनों परिवारों की मौजूदगी में 30 तारीख को शादी फाइनल की जाती है। राजकुमार और वामिका की खुशी देखते ही बनती है क्योंकि वे अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसके बाद हल्दी सेरेमनी की झलक दिखाई जाती है, जहां परिवार जश्न में डूबा हुआ नजर आता है। लेकिन तभ...