नई दिल्ली, जनवरी 29 -- साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'ओमर्टा' में राजकुमार राव ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। फिल्म के लिए राजकुमार राव की तैयारी इतनी कड़ी थी कि उन्होंने आतंकवादी की सोच और उसके इरादों को अपने आप में पूरी तरह समा लिया था। राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए यह फिल्म आफत बन गई थी क्योंकि वह समझ गए थे कि उनके लिए जल्द से जल्द इस किरदार से निकलना और खुद को वापस अपने आप में लाना बहुत जरूरी है। मालूम हो कि फिल्म ओमर्टा की कहानी एक पाकिस्तानी आतंकवादी की कहानी थी जो एक ब्रिटिश रिपोर्टर को अगवाह करके उसकी हत्या कर देता है।आफत बन गई थी हंसल मेहता की फिल्म फिल्म को कई अवॉर्ड मिले और इसकी खूब सराहना हुई, लेकिन राजकुमार राव के लिए यह अलग ही तरह की चुनौती बन गई थी। राजकुमार राव के लिए यह फिल्म एक तरह का टॉर्चर बन गई...