पटना, सितम्बर 11 -- बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता रहे राजकुमार राय की हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में 4 पटना और दो राघोपुर (वैशाली) के रहने वाले हैं। मृतक राजकुमार राय उर्फ आल्हा यादव की पत्नी की शिकायत पर पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। राजकुमार की बुधवार रात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित घर के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जमीन विवाद और राजनीतिक साजिश के एंगल से जांच कर रही है। राजकुमार राय जमीन कारोबारी और राजनेता थे। वे राघोपुर विधानसभा सीट से आगामी चुनाव में निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वे लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय भी थे। पूर्व में भी वह राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट से...