पटना, सितम्बर 11 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि वैशाली जिले के राघोपुर निवासी राजकुमार उर्फ आला राय की हत्या से किसको लाभ हुआ, यह बात सभी जनता जानती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का पूरा परिवार यह काम करते रहा है। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को पटना में आरोप लगाया कि लालू जी का परिवार हत्यारों और अपराधियों को संरक्षण देते रहा है। मैं पूर्ण रूप से स्पष्ट तौर पर कहता हूं कि राघोपुर से जुड़े हुए प्रत्याशी की हत्या हुई है, इसकी पूर्ण जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...