गुमला, अप्रैल 18 -- बसिया। राज कुमार गुप्ता को मिशन बदलाव बसिया प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही महिला विंग को संगठित व सकारात्मक कार्यो से जोड़ने की जिम्मेवारी नमिता सुरीन को सौपीं गयी है। गुरूवार को बसिया धर्मशाला में मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत,विनय टोप्पो व जिलाध्यक्ष बिनोद साहु की मौजूदगी में संगठनात्मक मजबूती को लेकर बैठक आयोजित थी। बैठक में मिशन बदलाव के बसिया प्रखंड कमेटी का संगठनात्मक गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार गुप्ता को प्रखंड अध्यक्ष व नमिता सुरीन को महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर भूषण भगत,विनय टोप्पो व प्रखंड संयोजक जीतेंद्र कुमार भगत ने अपने-अपने विचार रखें। उन्होने सामाजिक बदलाव के मिशन के लक्ष्य में मिशन बदलाव की सोच को सबों के सामने रखा। मौके पर अमित झा,राजकुमार,रजनीश कुमार,अमित कुमार स...