गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ओडिशा के राउरकेला में आयोजित हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में जिले के छह खिलाड़ी टर्फ पर तकनीकी के साथ कलात्मक खेल दिखाएंगे। इसमें ओलंपियन राजकुमार पाल सहित अन्य खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। प्रतियोगिता 28 दिसंबर से 2 फरवरी तक होगी। आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में देश की आठ टीमें शामिल होंगी। दिल्ली पाइपर से ओलंपियन राजकुमार पाल खेलेंगे। इसके अलावा तमिलनाडु ड्रैगन की टीम में उत्तम सिंह, चंदन यादव खेलेंगे। यूपी रुद्रा में अजीत यादव, सुरमा पंजाब में पवन राजभर और गोनाशिका विशाखापट्टनम टीम में विष्णुकांत गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों के चयन से अठगांवा, करमपुर सहित जनपद के हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...