मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एन श्रवणन का तबादला कर दिया गया है। राजकुमार तिरहुत प्रमंडल के नये आयुक्त बनाये गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वहीं डीसीएलआर पश्चिमी के रूप में स्नेहा कुमारी की तैनाती की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को बड़ी संख्या में आईएएस व बीपीएससी के संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकरियों को स्थानांतरित किया है। जिले के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी के अनुसार कम्फेड के प्रबंध निदेशक राजकुमार को स्थानांतरित कर तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। इसी प्रकार निलंबित डीसीएलआर पश्चिमी धीरेन्द्र कुमार के स्थान पर समस्तीपुर की वरीय उप समाहर्ता स्नेहा कुमारी को मुजफ्फरपुर का डीसी...