बोकारो, जुलाई 10 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार चट्टी निवासी राजकुमार दत्ता ने निशा दत्ता की मौत के मामले में इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह के निर्णय को फिलहाल स्थगित किया है। राजकुमार दत्ता ने बताया कि उन्हें एसएनएमएमसीएच की ओर से इस मामले को लेकर गठित विशेष जांच समिति की ओर से बुलावा आया था, जिसके बाद वे अपने दोस्त नीतीश पाल एवं सुभाष पाल के साथ धनबाद गए एवं अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान जांच समिति में मौजूद औषधि विभाग के डॉ एलबी टुडू, शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ सुनील कुमार एवं निश्चेतना विभाग के डॉ यूएन वर्मा के समक्ष उन्होंने निशा दत्ता को उक्त अस्पताल में दाखिले से लेकर इलाज, सर्जरी एवं रेफर होकर रिम्स में इलाज, सर्जरी व तमाम जांच प्रक्रिया की तिथिवार घटनाक्रम व गतिविधियों की लिखित जानकारी सौंपी। उन्होंने समिति को बताया कि उनकी पत्नी निश...