बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। रहुई थाने में पदस्थापित दारोगा राजकुमार चौधरी को कल्याण बिगहा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। बराह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू और हरनौत नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने नए थानाध्यक्ष को बुके और अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। पदभार संभालने के बाद थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि कानून व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाने में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा, जरूरतमंदों को न्याय मिलेगा और कानून से खिलवाड़ करने वाले सामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...