बेगुसराय, मई 7 -- भगवानपुर। नवीन प्राथमिक विद्यालय लालू नगर मेहदौली में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर बुधवार को अभिभावकों के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य रेखा देवी एवं पर्यवेक्षण मो अमानुल्लाह अंसारी ने की। मौके पर सर्वसम्मति से राजकुमारी देवी को सचिव चुना गया। अनुसूचित जाति से कंचन देवी एवं रेणु देवी, अति पिछड़ा जाति से राजकुमारी देवी, चांदतारा देवी, पिछड़ा वर्ग से रंभा देवी को सदस्य के रूप में चयनित किया गया। वरीय शिक्षक के रूप में पूनम कुमारी, बाल संसद से फूल कुमारी को चयनित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सुभद्रा कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...