वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता होटल ताज गैंगेज परिसर में नदेसर पैलेस पर कुंवर अनंत नारायण सिंह के साथ उनकी तीन बहनों का भी भवनस्वामी के रूप में अधिकार होगा। नगर निगम ने नदेसर पैलेस (भवन संख्या 18/240) पर वरासत के आधार पर तीनों राजकुमारी विष्णुप्रिया, हरप्रिया और कृष्णप्रिया का नाम अंकित करने का आदेश दिया है। हालांकि निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश केवल गृहकर वसूली के लिए है। भवन पर स्वामित्व का निर्धारण नगर निगम नहीं करता है। तीनों राजकुमारियों ने निगम के वरुणापार जोन कायालय में वरासत के आधार पर अपना दावा किया था। जांच के बाद जोनल अधिकारी ने तीनों राजकुमारियों का नाम भी भवन स्वामी के रूप में दर्ज करने का आदेश जारी किया है। मामले में आपत्तिकर्ता कुंवर अनंत नारायण सिंह की तरफ से भवन संख्या एस 18/240 के लिए मर्जर एग्रीमेन्...