कोडरमा, अप्रैल 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थित राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में पिछले एक अप्रैल को हुई चोरी मामले का पुलिस ने शनिवार को उदभेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 27 वर्षीय अरविंद कुमार,पिता- लाखो महतो, सा ग्राम कांटी, तिलैया डैम ओपी निवासी और 25 वर्षीय सुखदेव कुमार उर्फ विजय,पिता- स्व. बोधी महतो, सा ग्राम कांटी, तिलैया डैम ओपी निवासी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी के लुमिनस इंवर्टर, बैट्री, बजाज कंपनी का पंखा, वोल्टाज एयर कूलर, स्टेबलाइजर और सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी शामिल है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि 30 मार्च से एक अप्रैल की रात में तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थिति राजकीय होम्योपैथिक औ...