अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर के इनायत नगर स्थित राजकीय हाई स्कूल गढ़ा में चोरों ने दोबारा वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने सोमवार सुबह स्कूल पहुंचने पर चोरी का पता चला। चोरों ने छात्र-छात्राओं के शौचालय का रोशनदान और छात्राओं के शौचालय की खिड़कियां तोड़कर चुरा लीं। इसके अलावा शौचालय की पाइप लाइन का स्लैब तोड़कर सरिया भी ले गए। शौचालय की तरफ लगे गेट से भी छेड़छाड़ की गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि 24 अप्रैल को भी स्कूल में चोरी हुई थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक पहली चोरी की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। हल्का दरोगा रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...