शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- अल्हागंज क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल चौरासी में बुधवार को पंख करियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत करियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ भारती एवं माँ सरस्वती की प्रतिमाओं पर पुष्प व माल्यार्पण कर की गई।माल्यार्पण के पश्चात पंख मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ज्ञानेश कुमार बाजपेई, अवधेश सिंह भदौरिया, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चौरासी के सहप्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वीरपाल, प्रगतिशील कृषक अंशुल मिश्रा, ग्राम प्रधान निशा, तथा जूनियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरासी की प्रधानाध्यापिका नाजिश उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए करियर के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापिका ममता राठौर ने बताया ...