गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- सादात। राजकीय हाईस्कूल सौरी का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। समारोह में खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य गौरीशंकर यादव ने बताया कि खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के चयन के लिए विद्यालय स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रिंसपल के साथ ही शिक्षक विरेन्द्र कुमार और आलोक यादव होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा और गृह परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को श्रेष्ठता के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित कुल 25 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...