सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय हाईस्कूल शाहपुर नानेमऊ में शनिवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन भारती ने की। मेले का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को करियर के विविध अवसरों, रोजगार की संभावनाओं तथा उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना मोतिगरपुर उपनिरीक्षक श्रीराम मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने छात्रों को पुलिस विभाग में उपलब्ध करियर अवसरों और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा युवाओं को सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने का प्रेरित किया। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मौर्या, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के सहायक अध्यापक धर्मराज, कंपोजिट स्कूल शाहपुर नानेमऊ के शिक्षक शिव शरण, अ...