अयोध्या, जुलाई 20 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली तहसील क्षेत्र के जरायकला, जखौली, सिठौली, मेरामऊ, सहबाजचक, बाबूपुर व डिलवल सहित सैकड़ों गांव के बच्चों की शिक्षा के लिए एक करोड़ 32 लाख 77 हजार की लागत से जरायलकला में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई सौगात का विधायक रामचंद्र यादव ने समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भूमि पूजन के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संचालन अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरीलाल भारती ने किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी, अभियंता जगपाल वर्मा, निर्मल शर्मा, राम प्रेस यादव, राम भारत रावत, विमलेश मौर्य, राज कुमार वर्मा, राजकुमार यादव, निरंजन विश्वकर्मा, प्रधान पप्पू यादव, प्रधान सुरेश निषाद, हेतुलाल लोधी, आशीष कुमार, रामहेत, ...