बरेली, दिसम्बर 22 -- राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया का वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। स्वागत गीतों की मधुरता से लेकर ''छोटा बच्चा समझ के हमको'' और ''छम-छम करती नन्ही परी'' जैसे नृत्यों ने समां बांध दिया। ''मेरे बांके बिहारी लाल'' जैसे भजनों ने वातावरण को भक्तिमय किया तो ''गब्बर की स्क्रिप्ट'' के मंचन ने दर्शकों को हास्य और रोमांच से भर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुमन लता सिंह, भाजपा जिलाअध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, सीनियर मैनेजर नेहा त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक डॉ सुभाष चंद्र मौर्य ने विज्ञान प्रदर्शनी, खेल-कूद, रंगोली और कला जैसी प्रतियोगिताओं में जनपद व मंडल स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। भूतपूर्व हवलदार ...