कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। राजकीय हाईस्कूल, ककरहिया, पतारा के बच्चों ने गुरुवार को अध्ययन यात्रा के तहत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का भ्रमण कर पुस्तकीय ज्ञान से अलग व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। बच्चों ने विवि की विभिन्न लैब को देखा और संबंधित प्रोफेसर से विश्वविद्यालय की शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने विवि में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम में प्रवेश और प्लेसमेंट के बारे में भी जानकारी ली। छात्राओं ने कृषि महाविद्यालय और गृहविज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण किया। डीन कृषि डॉ. सीएल मौर्या, डॉ. अमृतांशु सिंह, डॉ. ऐश्वर्या ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भ्रमण का नेतृत्व प्रधानाचार्या किरन सचान ने किया। उन्होंने कहा कि भ्रमण से बच्चों में समूह में रहने की प्रवृत्ति साथ नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।...