एटा, जनवरी 25 -- जलेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर में मतदाता जागरूकता अभियान को छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति जागृति पैदा करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रंगोली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के संदेश देकर मतदान के प्रति जागरूक कर सकते हैं । डॉ. ओमकार ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. केके भारद्वाज, डॉ. विजय सिंह चौधरी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राहुल भारद्वाज, डॉ. दिनेश कुमार मौजूद रहे। दिव्या ने खेल प्रतियो...