एटा, मई 30 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पत्रिका ऋचा का संयुक्तांक का विमोचन उच्च शिक्षा प्रयागराज निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज और प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आरके गोस्वामी ने किया। पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ. आशा सिंह ने बताया कि प्राचार्य के अथक प्रयास से पत्रिका का सफल संपादन किया गया। प्राचार्य ने बताय कि उच्च शिक्षा निदेशक से विमोचित पत्रिका छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पत्रिका के लिए छात्र-छात्राओं अपना आईडी कार्ड साथ में ले कर आए। उन्होंने ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए महाविद्यालय में संपर्क करें। इसके अलावा जिन छात्र छात्राओं के इंटरनल एग्जाम, असाइनमेंट रह गए हैं। वह संबंधित विषय के प्राध्यापक से शीघ्र सम्पर्क करें। अन्यथा की स्थिति में उन छात...