एटा, मई 31 -- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ हो गई है। प्राचार्य आरके गोस्वामी ने शनिवार को प्रथम पाली में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर एटा, श्रीमती रामादेवी महाविद्यालय सरायनीम, जलेसर, विजेंद्र पाल सिंह डिग्री कॉलेज देवकरनपर जलेसर शुरू हुई है। जलेसर नोडल केन्द्र के तहत परीक्षा केन्द्रों पर कुल 134 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। दूसरी पाली में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर, श्रीमती रामादेवी महाविद्यालय सरायनीम, जलेसर, विजेंद्र पाल सिंह डिग्री कॉलेज देवकरनपर, मां गायत्री डिग्री कॉलेज जलेसर में बीए चतुर्थ सेमेस्टर फिजिकल एजुकेशन एंड योगा के कुल 310 छात्र-छात्राओं की परीक्षा दी। तृतीय पाली में बीए राजनीति विज्ञान के 136, बीएससी रसायन विज्ञान के 23...