रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम न्यूज लैटर वेणिका का विमोचन प्राचार्य प्रोफेसर रेनू रानी बंसल ने किया। न्यूज लैटर पत्रिका में वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों को समेटने का कार्य किया गया है। इसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, जन प्रतिनिधियों तथा सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक पर्यावरणीय अन्य गतिविधियों को एकत्र किया गया है। प्राचार्य प्रोफेसर रेनू रानी बंसल ने कहा कि पत्रिका वर्ष में दो बार प्रकाशित की जाएगी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक एवं सृजनात्मक रूप से किया गया यह संकलन कार्य निश्चितरूप से प्रेरणादायी है। पत्रिका के इस बुलेटिन से विद्यार्थियों को आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। विद्यार्थियों के मन में लगन, नई सोच ...