हापुड़, मई 9 -- अभिनंदन -तिलक लगाकर बच्चों के आगमन का स्वागत किया -आगमन करने के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को पेन बांटे फोटो नंबर 207,208 सिंभावली संवाददाता। दाखिला लेने वाले नवांगुत बच्चों का जोरदार ढंग में स्वागत करते हुए उन्हें गिफ्ट के रूप में पेन भेंट किया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के राजकीय हाईस्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के स्वागत को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज सिखैड़ा के प्रिंसिपल मोहित वशिष्ठ, राजकीय हाईस्कूल लालपुर की प्रिंसिपल राजेश कुमारी, राजकीय इंटर कॉलेज मुरादपुर की प्रिंसिपल तृप्ता पासी द्वारा सामूहिक रूप में फीता काटते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर शानदार ढंग में ...