गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजकीय स्कूल के प्रवक्ता पर चार हजार रुपये गबन का आरोप लगा है। आरोपी ने डूडाहेड़ा के मॉडल स्कूल के जेबीटी शिक्षक देवेंद्र सिंह का पारिश्रमिक किसी और के खाते में भेज दी। शिक्षक के खाते में पैसा जमा नहीं कराने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गठित कमेटी की जांच में गबन का आरोप सही पाया गया। लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर समझौता करने के लिए शिक्षक पर दबाव बनाया जा रहा है। कमेटी की ओर से राकवमावि जैकबपुरा गुरुग्राम में जाकर मामले की जांच की। डीईओ को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड उत्तर पुस्तिका के अकन केन्द्र की प्रभारी को जो भुगतान बिल दिया था। उसमें डूंडाहेड़ा स्कूल के जेबीटी शिक्षक देवन्द्र सिंह का नाम जांच सहायक के रूप में दर्ज था। लेकिन आरोपी प्रवक्ता ने बिन्दुवार मामले...