गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को गणित ओलंपियाड की तैयारी कराएंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से जिला स्तर पर हरियाणा गणित ओलंपियाड का शुभारंभ होगा। ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी के लिए जिले में तैयारी तेज कर दी हैं। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार जनवरी 2026 में होने वाली गणित ओलंपियाड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रतिदिन ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार हर शनिवार को विद्यालय स्तर पर गणित ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पहल से राज्य भर के छात्रों में गणितीय कौशल, तार्किक तर्क और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा सरकार की इस पहल का उद्देश्य ओलंपियाड छात्रों को प्रारंभिक अवस्था से ही अपनी गणितीय प्रतिभा को तलाशने और निखारने के लिए एक सुव्यवस्थि...