गुड़गांव, जून 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब विषयों के शिक्षकों की कमी नहीं होगी। सात विषयों में जिले को नए शिक्षक जल्द मिलेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से सूची तैयार की जा रही है। इसमें होम साइंस-पंजाबी-राजनीति विज्ञान-इतिहास-भूगोलशास्त्र, फाइन आर्ट्स व कॉमर्स विषय के शिक्षक होंगे। जो नए सत्र से स्कूलों में इन विषयों में छात्रा को पढ़ाई करने में परेशानी नहीं आएगी। स्कूलों में विषय के शिक्षकों की कमी: गुरुग्राम में लंबे समय से राजकीय स्कूलों में विषय के शिक्षकों की कमी थी, जिस कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। खासकर 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों में उपरोक्त विषयों की पढ़ाई प्रभावित थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए शैक्षणिक सत्र से शिक्षा निदेशालय ने तेजी से उन विषयों में भर्ती की तैयारी...