गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों के बच्चे अब किताबों के साथ ही डिजिटल पढ़ाई भी करेंगे। प्रदेश सरकार की पहल पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में ई-पुस्तकालय तैयार किए जाएंगे। पहले चरण में ई-पुस्तकालय शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में शुरू होंगे। इसमें गुरुग्राम के आठ राजकीय मॉडल संस्कृति और दस पीएमश्री स्कूलों से पहले शुरू होगी। एक क्लिक पर बच्चों की पढ़ाई से लेकर सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व निर्माण की किताबों के साथ ही ऑडियो बुक्स उपलब्ध होंगी। अध्ययन की प्रवृत्ति के साथ ही रचनात्मक कौशल विकसित करना: शिक्षा विभाग के अनुसार सरकार की ओर से प्रदेश के हर सरकारी स्कूल के ढांचागत विकास को पूरा किया है और अन्य दिक्कतों का भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम बनाए जा रहे हैं, जिससे व...