गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में जल्द ही नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर अभियान चलाने की योजना बनाई है। जो 18 फरवरी को निदेशालय में मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में तबादले की पॉलिसी को लेकर बैठक होगी। जिसमें सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और मॉडल संस्कृति में पीएम श्री स्कूलों के प्रिंसिपल से सुझाव मांगे गए हैं। इसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। पिछले दिनों शिक्षक संगठनों के साथ हुई बैठक में मांग उठाई गई थी कि शिक्षकों के लिए मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों के विकल्प शुरू किए जाएं। क्योंकि जिले के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। ट्रांसफ...