गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। जिले के स्कूलों में छात्रों के लिए मैजिक शो का दौर अब फिर से शुरू होने जा रहा है। रंग बिरंगी चीजें और हैरतअंगेज करने वाले करतब स्कूलों में दिखाए जाएंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मैजिक शो को लेकर निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय के जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में विवेकानंद चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पानीपत की ओर से मैजिक शो दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत के पहले तीन महीने में यह कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसमें छात्रों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। विवेकानंद चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी राजकीय स्कूलों में यह मैजिक शो कराया जाएगा। कोविड काल से पहले मैजिक शो सभी स्कूलों में होता था। इसके बाद से कुछ स्कूलों में मैजिक शो देखने को मि...