गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में छात्रों के आधार कार्ड अपडेट किए जाएंगे। 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आधार अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लंबित कार्य पूरा करने के लिए पहल की गई है। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आधार बाल बायोमेट्रिक अपडेट के लिए मिशन अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू ) को लेकर निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देश में कहा गया है कि एमबीयू लंबित स्कूलों की पहचान कर ली गई है। एजेंसियों और सीएससी से सलाह कर आधार ऑपरेटरों की सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही स्कूलों में 7 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए भी अनिवार्य एमबीयू सेवा एक वर्ष की अवधि के लिए फ्री कर दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल मुखिया एमबीयू को पूरा करने पर ध्यान रखने को कहा गया है। रोस्टर अनुसार अपने ...