गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में शुक्रवार से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन प्राइमरी और मिडिल क्लास की परीक्षाएं हुई। इनमें छात्रों की उपस्थिति कम रही। जबकि छात्रों की सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। दीवाली के बाद शुक्रवार को ही स्कूल खुले। पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। स्कूल शिक्षकों का कहना कि एक सप्ताह पहले ही अभिभावकों को परीक्षा को लेकर सूचना भेज दी गई थी। स्कूल खुलने से एक दिन पहले वाट्सऐप ग्रुप में मैसेज और फोन कर अभिभावकों से संपर्क किया गया। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास रहा। इसके बाद भी 20 प्रतिशत उपस्थिति कम रही। कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक भी कम रही। गांव में रहने वाले छात्र तो स्कूल पहुंचे। लेकिन दूर-दराज से आने वाले छात्र ...