गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में नए सत्र से बना खाना बच्चों को मिलेगा। मिड-डे-मील नए बर्तनों में बनाने से लेकर परोसा जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग नए सत्र से शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर स्कूलों में जल्द ही नए बर्तन खरीदे जाएंगे। जिसके बाद स्कूलों में खाना बनाने से लेकर दूध गर्म करके बच्चों को दिया जाएगा। शिक्षकों के अनुसार 16 साल बाद स्कूलों को नए बर्तन मिलेंगे। वर्ष 2018 में स्कूलों में दूध परोसना शुरू हुआ था, तब गिलास खरीदने के लिए बजट जारी हुआ था। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे-मील देने के लिए बर्तन खरीदने या टूटे हुए बर्तनों को बदलने के लिए बजट आवंटित किए थे। यह बजट छात्र संख्या के हिसाब से कुल चार स्लैब में मिले थे। इसमें 50 बच्चों के ...