गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। राजकीय स्कूलों में छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ रोजगारपरक कौशल सिखाएंगे। इसके पहले शिक्षकों को वोकेशनल कोर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इनमें ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, हेल्थकेयर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि छात्र पढ़ाई के बाद आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के अवसर पा सकें। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों को कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों जैसे हेल्थकेयर, आईटी, मीडिया, टूरिज्म, रिटेल आदि में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को पारंपरिक शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण, सोलर लाइट, लिक्विड सोप बनाना जैसे कौ...