गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गुरुग्राम जिले के राजकीय से लेकर निजी स्कूलों के छात्रों का 90 प्रतिशत से अधिक रहा है। परीक्षा देखकर स्कूलों में छात्रों से लेकर शिक्षकों में खुशी की है। इसमें कार्टरपुरी, सिविल लाइंस, जैकबपुरा, झाड़सा समेत अन्य स्कूल शामिल है। जहां पर प्रिंसिपल की ओर से शिक्षकों से लेकर छात्रों को बधाई देकर हौसला बढ़ाया गया। छात्रों के साथ शिक्षकों की मेहनत रंग लगाई: कार्टरपुरी स्थित राजकीय स्कूल के छात्रों ने दसवी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र शिवांश ने 95.6 प्रतिशत, पिंकू ने 94.8 प्रतिशत, काजल ने 92.6 प्रतिशत, श्रद्धा ने 92.6 प्रतिशत, सूर्यकांत ने 92.4 प्रतिशत, सृष्टि ने 92 प्रतिशत, आकाश ने 91.8 प्रतिशत, शु...