जौनपुर, जुलाई 2 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट यथा जूडो, ताइक्वांडो, कराटे आदि द्वारा उनमें जीवन कौशल का विकास किया जाना है। कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल संचालन यथा प्रशिक्षक का चयन, प्रभावी अनुसरण एवं पर्यवेक्षक तथा अन्य समस्त कार्यों हेतु जनपदीय समिति का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट होगी जिसमें बालिकाओं को सैद्धान्तिक जानकारी प्रदान की जाएगी।बैठक में ...