मुरादाबाद, जुलाई 9 -- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से मरीज को देखने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर धन्तला निवासी नाजिम हुसैन बुधवार दोपहर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज को देखने आए थे। उसने अपनी बाइक अस्पताल के गेट पर खड़ी कर दी और मरीज से मिलने चला गया। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। चोरी की पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पीड़ित नाजिम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...