लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रदेश भर में स्थित 77 राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्रों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। बुधवार को कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी ने इन केन्द्रों के उच्चीकरण व आधुनिक के प्रस्ताव को हरी झंडी प्रदान कर दी। कृषि उत्पादन दीपक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को लोकभवन में सम्पन्न हुई बैठक में बताया गया कि इन केन्द्रों के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1000 छात्र-छात्राओं को सर्टीफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण में प्रशिक्षित छात्र, छात्राओं को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 योजना के तहत कुल स्वीकृत लगभग 400 इकाइयों पर...