अररिया, सितम्बर 9 -- नरपतगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन नरपतगंज, (ए.सं.)। पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षक दिवस के अवसर पर नरपतगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज के प्रधान शिक्षक अवधेश कुमार यादव को राजकीय सम्मान मिलने के बाद सोमवार को विद्यालय में शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रधान शिक्षक को सम्मान मिलने को लेकर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने उन्हें फूलमाला साल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक अवधेश यादव ने कहा कि यह सम्मान पूरे स्कूल के लिए समर्पित है जिस समय वह 2004 में स्कूल में पदस्थापन हुए थे। विद्यालय की हालत काफी ही खस्ताहाल थी। स्थानीय अभिभावक से लेकर शिक्षक एवं बच्चों का स्कूल को संवारने में आम भूमिका र...