बागपत, मई 18 -- हेवा निवासी सिपाही की बिजनौर में बदमाशों को पकडते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को सिपाही का शव गांव पहुंचा, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। विदित है कि शुक्रवार को हेवा गांव निवासी यूपी पुलिस में कांस्टेबल मनोज कि बदमाशों का पीछा करते समय करंट लगने से मौत हो गयी थी। मनोज कुमार बिजनौर में डायल 112 पर तैनात थे। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह बिजनौर पुलिस लाईन में अधिकारियों द्वारा सलामी देने के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया। परिजनों ने दोपहर में शव को गांव लाकर पहुंचे तो उनके अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड पडा। गमगीन माहौल में सिपाही के शव का राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मनोज कुमार पुत्र बिजेंद्र वर्ष 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गये थे। वह नोएडा एवं सहारनपुर जनप...