मैनपुरी, अक्टूबर 30 -- बदायूं सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान की मौत होने के बाद शव बुधवार की रात गोधना गांव पहुंच गया। गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय राजनेता और ग्रामीण जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हो गए। आईटीबीपी की टीम गांव पहुंची और पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान के शव का अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान पूरा गांव शव यात्रा में शामिल हुआ। मृतक के बड़े पुत्र हर्षवर्धन ने शव को मुखाग्नि दी। दूसरे दिन भी गोधना गांव जवान की मौत से शोक में डूबा रहा। तीन दिन पहले आईटीबीपी जवान धर्मेंद्र कुमार पुत्र गुलाब सिंह उत्तराखंड में ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद बदायूं से उनका शव देर रात पैतृक गांव गोधना लाया गया। जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग जमा थे। शव पहुंचते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। गुरुवार की ...